चंडीगढ़- हरियाणा में गौ हत्यारों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। रोजाना कहीं-न कहीं से ये गायों को उठाकर ले जा रहे हैं। गौतस्करी शायद इनका बहुत बड़ा धंधा बन गया है जिस धंधे को ये छोड़ना नहीं चाहते। ताजा जानकारी के मुताबिक़ गौरक्षकों को काफी दिन से इस टाटा 407 की सूचना मिल रही थी आज गौरक्षा दल पलवल , टीम मोनू मनेसर , टीम लिव फ़ॉर नेशन संगठन व श्यारोली के युवा साथियो के साथ इस टाटा को श्यारोली मिण्डकोला में मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।
इस गाड़ी में 7 गौवंश को बुरी तरह भरे हुए थे। जिनमे से 2 गौवंश मृत मिले। गौरक्षकों का कहना है कि तस्कर शायद इंजेक्शन लगाकर गायों और गौवंशों को गाड़ियों में भरते हैं जिसकारण उनकी जान चली जाती है। गौरक्षकों ने गौहत्यारों के मंसूबों पर पानी फेर आज सभी देश वासियो को गौवर्धन की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई दी है। ये वीडियो देखें लाइव मुठभेड़ का
Post A Comment:
0 comments: