नई दिल्ली- कोरोना की यही रफ़्तार जारी रही तो दिसंबर के पहले हफ्ते में कुल मामलों की संख्या एक करोड़ पहुँच जाएगी। देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 44,376 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 92,22,217 हो गई है। 481 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,34,699 हुई। कुल सक्रिय मामले 4,44,746 हो गई है। 37,816 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 86,42,771 हुई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक़ कल (24 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,48,41,307 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,59,032 सैंपल कल टेस्ट किए गए थे।
भारत में फरवरी मार्च में कोरोना के ज्यादा मामले आने शुरू हुए थे। मार्च में लॉकडाउन लगाया गया और अब भी देश के तमाम स्कूल कालेज बंद हैं। दो हफ्ते पहले नए मामले लगभग 90 हजार रोजाना के आस-पास पहुँच गए थे लेकिन अब थोड़ी कमी आई है। सर्दियों में कई राज्यों में अचानक कोरोना के मामले बढे हैं। कई राज्यों में फिर कई तरह की गाइडलाइंस जारी की गई हैं। लगभग 8 महीने के दौरान कोरोना ने देश से कई हस्तियों को छीना है। कई राज्यों के केबिनेट मंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं का निधन हुआ है इसलिए हर किसी को सावधान रहने की जरूरत है। आज सुबह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल की कोरोना से ही मौत हुई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के चाणक्य को सुबह से लाखों श्रद्धांजलि दे चुके हैं। अहमद पटेल बड़े कांग्रेसी नेता थे लेकिन शायद ही उन्होंने कभी कोई विवादित टिप्पणी की हो इसलिए हर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उनके निधन से दुखी हैं।
Post A Comment:
0 comments: