फरीदाबाद: शहर के लोगों ने दीवाली पर कल खूब लापरवाही की और कई बाजारों में ऐसा नहीं लगा कि अब भी शहर में कोरोना तांडव मचा रहा है। लोग सपरिवार बाजारों में दिखे, भीड़ में दिखे और अब जानकारी मिल रही है कि लापरवाही करने वाले 643 लोगों को कोरोना ने पकड़ लिया है। फरीदाबाद में दिन प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ये आंकड़ा अब तक का रिकार्ड आंकड़ा है। एक दिन में 643 नए मामले आने के बाद भी शहर के लोग लापरवाही नहीं छोड़ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही चेतावनी जारी की थी और आशंका व्यक्त की थी सर्दियों में तीन महीने बिलकुल लापरवाही न करें लेकिन लोग पहले से ज्यादा लापरवाही करते देखे जा सकते हैं। जिन 643 घरों में कोरोना दिवाली के दिन पहुंचा होगा उन घरों के लोगों का हाल बेहाल होगा। शहर के लोगों को सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है नहीं तो हर घर तक ये महामारी पहुँचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
Post A Comment:
0 comments: