फरीदाबाद: शहर की बाजारों में आज बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है। यही वो फरीदाबाद है जहाँ एक दो कोरोना के मरीज थे तो सड़को पर कर्फ्यू जैसे हालात थे और अब हजारो मरीज हैं तो सड़कों पर इतनी भीड़ है कि कई बाजारों से जल्द निकलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ऐसा भी नहीं है कि आज दीवाली की वजह से कोरोना की भी छुट्टी हो। आज कोरोना हुई तांडव मचा सकता है क्यू कि भीड़ में न जाने कितने लोग कोरोना लेकर घूम रहे हैं। शहर के लोग अब भी जागरूक नहीं दिखे और बिना मास्क बाजारों में खरीददारी करते दिखे जिस कारण संभव है कि कल मरीजों की संख्या और बढे।
फिलहाल फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी हो रही है ,जानकारी मिल रही है कि आज रिकार्ड 621 नए करोना मरीज़ पाए गए और 446 मरीज़ो को ठीक होने पर आज घर भेज दिया गया। स्वस्थ होने की दर 90.5% हो गयी है। बीतें 24 घंटो में 2 मरीज़ो की मौत बताई जा रही है। अफवाह है कि मौतों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य विभाग आंकड़ा छुपा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: