फरीदाबाद: शहर में आज सुबह शनिवार की बात करें तो सड़क पर चलने वाला हर दूसरा व्यक्ति बिना मास्क के चल रहा है। जागरूकता का अभाव है। जनता को शायद नहीं पता कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने यू-टर्न लिया है। दिल्ली में अब रोजाना 100 से ज्यादा मौतें हो रहें हैं तो रोजाना 700 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अब बढ़ने लगी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान ही हरियाणा में महामारी की वजह से 27 और लोगों की जानें गईं। फरीदाबाद में सर्वाधिक 5, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी व गुरुग्राम में 3-3, हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा चरखी दादरी, अम्बाला, यमुनानगर व नूंह में 1-1 व्यक्ति की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। फरीदाबाद में नए मामलों में रिकार्ड स्तर पर बढ़ोत्तरी को रही है। कल शुक्रवार को रिकार्ड 881 नए केस सामने आये। मार्च से अब तक एक दिन में इतने नए मामले नहीं आये थे। जिले में अब तक कुल 293 मौत हुई हैं, जोकि हरियाणा प्रदेश में सर्वाधिक है। ऐसे में सवाल ये हैं कि जनता को कौन जागरूक करेगा? जनता लापरवाही क्यू कर रही है। कहाँ है स्वास्थ्य विभाग?
Post A Comment:
0 comments: