फरीदाबाद- बेधड़क शहर की बाजारों में घूमने वाले जरूरी नहीं कि अपने घर में बाजारों में खरीदा गया सामान ही लेकर जाएँ। कोरोना भी उनके साथ जा सकता है क्यू कि एक दो दिनों से फरीदाबाद में एक तरह से कोरोना बम फूटा है और शहर के लोग घायल हो रहे हैं, मर भी रहे है। आज फिर रिकार्ड मामला सामने आया है।
फ़रीदाबाद जिले में आज 452 नए करोना मरीज़ पाए गए और 242 मरीज़ो को ठीक होने पर आज घर भेज दिया गया। स्वस्थ होने की दर 92.5 % हो गयी है। बीतें 24 घंटो में 2 मरीज़ो की मौत हुई है। ये मामले किस कारण बढ़ रहे हैं सोंचने का विषय है और जागरूकता बहुत जरूरी है। दो तीन दिनों से ही शहर में सर्दी हल्की बढ़ी है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स अब भी खतरनाक स्तर पर है। शहर में न जाने कितने लोग साँस की बीमारियों का शिकार हुए होंगे। ये डाटा अस्पतालों के पास ही होगा। कोरोना के साथ शहर में प्रदूषण बम भी फूटा है। शहर के लोग हवा के रूप में जहर का इस्तेमाल मजबूरन कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: