नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जालौन में महिला नेत्रियों से छेड़खानी करने वाले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा पर एफआईआर दर्ज हो गई है। रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये ऐक्शन लिया है। लड़कियों का कहना है कि अनुज मिश्रा काफी समय से उनके साथ छेड़खानी कर रहा था इसलिए हमने उसे चप्पलों से पीटा था। लड़कियों के मुताबिक़ इसकी शिकायत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी से भी की थी, लेकिन वो सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।
पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यह मामला संज्ञान में आया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह पता चला कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्र की उरई रेलवे स्टेशन के पास दो लड़कियों ने चप्पलों से पिटाई कर दी । उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर महिला थानाध्यक्ष को लड़कियों के घर भेजा और उनसे पूछताछ की गई । मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के साथ लड़कियों द्वारा मारपीट किए जाने के वायरल हुए वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice @adgzonekanpur @IgrangeJhansi pic.twitter.com/lATvFvopOo
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) November 1, 2020
इस मामले का एक और वीडियो देखें, लड़कियां कह रही हैं अंकल जी बहुत हो गया। दीदी अच्छे से मारो, दीदी रोड पे?
हाथरस से जालौन की दूरी कुछ घंटों की ही है श्रीमति @priyankagandhi जी, ज़रा गाड़ी निकाल कर अपने ज़िलाध्यक्ष से पूछ आइए - महिलाओं और बच्चियों से छेड़खानी करना कब बंद करेंगे? pic.twitter.com/shX91Dv4UH
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) November 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: