Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में फेक्चर गैग का खात्मा, CIA-17 इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने गैंग के आख़िरी मोस्टवांटेड को दबोचा 

CIA-17-INSP-Sandeep-Mor-Team
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- जिला फरीदाबाद में मोस्टवांटेड के विरुद्ध चलाये गये अभियान पर श्री मान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद  OP SINGH  IPS,  पुलिस उपायुक्त अपराध व  सहायक पुलिस उपायुक्त अपराध के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर व उनकी टीम के उप निरीक्षक रविन्द्र, सह उप निरीक्षक जसबीर सिंह , हेड कॉन्स्टेबल संदीप  , सिपाही संजीत मालिक, सिपाही परवीन, ने 5000RS. ईनामी एक मोस्टवांटेड को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है 

क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि  दिनांक 19-11-2020 को  गुप्त सुचना मिलीं कि थाना BPTP के एरिया में जतिन उर्फ़ जीतू 5000RS. ईनामी एक मोस्टवांटेड अपने किसी दोस्त से मिलने आयेगा जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियो को अवगत कराकर BPTP पुल पर दबिस लगाकर पकड़ने में सफलता हासिल की गयी | 

आरोपी:- जतिन उर्फ़ जीतू निवासी गाँव भूपानी थाना भूपानी जिला फरीदाबाद |  

    मुकदमा :- FIR NO. 45 DATE 24.02.2020 U/S 302,307,427,506,120B,34 IPC,25-54-59 A.ACT PS भूपानी फरीदाबाद 

इंस्पेक्टर संदीप मोर के मुताबिक आरोपीयो ने पूछताछ पर बताया कि मेरे माता पिता जिन्दा है और हम 2 भाई व 2 बहन है दिनांक 24.02.2020 को मै अपने दोस्त विक्की व उसके दोस्तों के साथ गाड़ी में था जिनका झगड़ा अनिल उर्फ़ अन्नी,व भूरा के साथ हो गया था जो विक्की के दोस्त कल्लू ने गोली चला दी जिसमे अनिल उर्फ़ अन्नी को गोली लग गयी और बाद में उसकी मृत्यु हो गयी और भूरा का एक पैर कट गया था जिसके बाद हम मोका से फरार हो गये थे जिसमे विक्की व उसके दोस्त कुल 6 आदमी पहले गिरफ्तार हो चुके है और मै गिरफ्तारी से बचने के लिए आगरा मथुरा UP आदि में फरारी काट रहा था |

रिकवरी:- 1 फ़ोन अप्पल 6 (S) 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: