नई दिल्ली- बिहार के दरभंगा में बीएसएफ के जवानों से भरी बस पलटने से आज 9 जवान शहीद और 24 घायल हो गए। ये जवान चुनाव ड्यूटी पर थे। सोशल मीडिया पर हर कोई इन जवानो को श्रद्धांजलि दे रहा है।
#दरभंगा में #बीएसएफ के जवानों से भरी बस पलटी, 9 जवान शहीद, कई घायल, चुनाव कराने जा रहे थे बीएसएफ जवान,कटरा थाना इलाके की घटनाईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप इनके आत्मा को शांति प्रदान करने का कृपा करेंगे और और परिवार के अन्य लोगों को दुख सहन करने की शक्ति देने का कृपा करेंगे । pic.twitter.com/uU58fChP5D— Adarsh Pratap Singh (@adarshpratapoff) November 5, 2020
खुद के लिए 8500करोड़ का प्लेन ओर देश के जवानों के लिए खटारा बस बिहार की खटारा सड़क पे #बहुत_दुखद#दरभंगा में #बीएसएफ के जवानों से भरी बस पलटी, 9 जवान शहीद, कई घायल, चुनाव कराने जा रहे थे बीएसएफ जवान, कटरा थाना इलाके की घटना.ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप इनके pic.twitter.com/IHO76k4iaZ— मिशन 2022 (@pnkNzUJAsZZlxuv) November 5, 2020
Post A Comment:
0 comments: