नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे कल 10 नवम्बर को आएंगे लेकिन उसके पहले कांग्रेस सतर्क हो गई है। एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को बढ़त मिलती बताई गई है जिसके बाद कांग्रेस को लगता है कि उनके विधायक खरीदे जा सकते हैं ऐसे में रणदीप सुरजेवाला पटना पहुँच गए हैं। कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सताने लगा है।
जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को कह दिया है कि जीतने के बाद कोई जुलूस न निकालें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर सीधा पटना पहुंचे। पटना में एक होटल बुक करवाने की सूचना सूत्रों द्वारा मिल रही है। विजयी कांग्रेसी विधायक यहीं ठहराए जाएंगे जहाँ सुरजेवाला मौजूद रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: