Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाजपा को वोट देने गए थे, फाडे गए कपडे और हुई पिटाई -VIDEO

Bihar-BJP-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- जहाँ मतदान का प्रतिशत ज्यादा होता है वहाँ भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों को फायदा मिलते देखा गया है। कई चुनावों में कम मतदान से एनडीए का नुक्सान होते देखा गया है। बिहार चुनाव 2020 के लिए आज दूसरे चरण का मतदान खत्म हुआ और अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ दूसरे चरण में 54.15 फीसदी मतदान किया गया है। पहले चरण में भी यहां कम मतदान हुआ था जिससे भाजपा और नितीश के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी शायद ही मिले। 

आज के मतदान में छुटपुट घटनाएं भी हुईं हैं। कई जगहों पर ईवीएम खराब हुई  तो कहीं नोकझोंक और मारपीट भी हुई है। बिहार भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। लिखा गया है कि #जंगलराज_के_युवराज को अपनी हार साफ दिखने लगी है, तभी तो अराजक कार्यकर्ताओं से मासूम बिहार वासियों पर हमला करा रहे हैं, हमारे इस भाई के साथ जो हुआ है, वो जंगलराज के दिन याद दिलाने के लिए काफी हैं, अपने वोट की ऐसी चोट करें कि बिहार से डबल-डबल युवराजों का नामों निशां मिट जाए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: