चंडीगढ़: बरोदा में चुनाव प्रचार का आज आख़िरी दिन है। आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएंगे और तीन नवम्बर को मतदान होगा। सभी पार्टियों के उम्मीदवार चंडीगढ़ पहुँचने का ख्वाब देख रहे है लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा में बताया जा रहा है। इनलो के नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि चुनाव प्रचार में आ रहे मुख्य्मंत्री, उप मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के पास न गिनवाने के लिए कोई काम है और न ही बताने के लिए कोई योजना। सत्ताधारी नेता सिर्फ हवा-हवाई बातों से लोगों के वोट लेने की कोशिश में हैं। लेकिन बरोदा की जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है। BJP-JJP को करारी मात देने का मन बना चुकी है।
मीडिया से बात करने हुए पूर्व सीएम ने कल कहा कि किसान, कर्मचारी, व्यापारी, छोटा कारोबारी-ऐसा कोई तबका नहीं है जो इस सरकार से परेशान नहीं है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि समाज को न्याय दिलवाने वाले वकील सही-गलत का आकलन कर जनविरोधी भाजपा-जजपा सरकार को आईना दिखाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: