नई दिल्ली -पिछले कुछ वर्षों में भारती सिंह ने छोटे परदे पर जो नाम कमाया था और वो मिट्टी में मिल गया। जानकारी मिल रही है कि एनसीबी से पूंछतांछ के दौरान उन्होंने ड्रग्स लेने की बात कबूल ली जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको फिर बता दें कि एनसीबी ने आज उनके आफिस और घर पर छापा मारा था। दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। एनसीबी का दावा है कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ने गांजे के सेवन की बात को स्वीकारा है। भारती सिंह को एनडीपीएस एक्ट 1986 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। अभी लगभग 8 बजे तक उनके पति से पूंछतांछ जारी थी। वो भी गिरफ्तार किये जा सकते हैं।
भारती सिंह कॉमेडी क्वीन कही जाती हैं और कपिल शर्मा के शो में भाग लेने के बाद वो काफी मशहूर हुईं लेकिन आज? सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले भारती सिंह के साथ कपिल शर्मा भी ट्रेंड हुआ देखें
After Bharti Singh, we want NCB to raid Kapil Sharma's house! Uske ghar me milega asli maal toh. This bootlicker has connections with entire bullyweed! Boycott TKSS.#CBIFastTrackSSRCase pic.twitter.com/1wXxcmEOpp
— 🅺🆁🅸🆂🅷🅽🅰🍥 (@krishnajindal07) November 21, 2020
Bharti singh arrested by Narcotics Control Bureau #NCB86.5 grams of ganja was recoveredBjp star campaigner in punjabWhat andhbhakt will say??? #BhartiSinghभारती सिंह pic.twitter.com/M8he0sSD3H— Razi Ahmed khan (@RaziAhmed_Khan) November 21, 2020
Post A Comment:
0 comments: