चंडीगढ़ - बरोदा उप-चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन था। तीन नवम्बर को मतदान होगा। यहाँ टीम हुड्डा ने जमकर प्रचार किया और आज भी राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहाँ कई जनसभाओं को सम्बोधित किया। गांव भैंसवाल में कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि पूरा हरियाणा आज बरोदा की तरफ देख रहा है। बरोदावासियों का एक-एक वोट प्रदेश में परिवर्तन का इतिहास लिखेगा। बरोदावासी ख़ुद को पूरे हरियाणा का प्रहरी मानकर प्रदेशहित में फ़ैसला लेंगे। भैंसवाल में उनका जोरदार स्वागत किया गया। देखें वीडियो
बरोदा के लोग लिखेंगे हरियाणा में परिवर्तन का इतिहास- दीपेंद्र हुड्डा
Baroda-By-Election-News
Post A Comment:
0 comments: