नई दिल्ली- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब भारत में चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गयी है। इस किताब में कई बड़े नेताओं के जिक्र किये गए हैं लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में जो लिखा गया है उससे अब भाजपा भी राहुल गांधी पर सवाल उठाने लगी है। कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट पर राहुल गांधी पर सवाल उठाया है।
बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ लिखी है, जिसमें अपने अनुभवों को साझा किया है। इस किताब की भारत में भी चर्चा है, क्योंकि किताब के अंदर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य कुछ लोगों का जिक्र है। बराक ओबामा ने राहुल गांधी को लेकर किताब में लिखा है कि उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है। लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है। ट्विटर पर सुबह से माफी मांग ओबामा ट्रेंड हो रहा है जहां लोग अपनी प्रतिक्रियाएं लिख रहे हैं।
How dare @BarackObama undervalue @RahulGandhi ?I as an INDIAN condem this nd will req to trend this # as much as possible,so that a mssg should go to that despite being of different ideology we r united as a nation.NO ONE CAN DEFAME INDIANS #भारत_माता_की_जय pic.twitter.com/d2kiQJ3h8l— सनातनी सार्थ (@SanataniSarth) November 13, 2020
बराक ओबामा ने अपनी नई किताब में राहुल गांधी के लिए जो लिखा है वही बात यहां भारत में कहने पर लोगों को दलाल बताकर मामला निपटा दिया जाता है। पर कब तक छुपाइएगा? अब तो ओबामा ने भी कह दिया कि राहुल जी जो बोलते हैं उस विषय पर उनकी पकड़ नहीं होती। pic.twitter.com/4munKoCj79
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) November 12, 2020
राहुल गांधी को लेकर ओबामा की राय:"राहुल गांधी में एक तरह की नर्वसनेस और कच्चापन नजर आता है, जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए खूब पढ़ाई की हो लेकिन कहीं न कहीं उस विषय पर मास्टरी करने का उसमें दिलचस्पी या जुनून न हो” pic.twitter.com/LIKqZSoPsA— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 12, 2020
Nothing more to discuss on Rahul Gandhi's Intelligence when big figure like Obama has said it all. Rahul Gandhi should know now that the respect he was getting in India has turned global: Giriraj Singh, Union Minister on Barack Obama's comment on the Congress leader in his memoir https://t.co/oZornFihW8 pic.twitter.com/DwGYkmb2hy
— ANI (@ANI) November 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: