नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लेकर तस्वीरें पोस्ट करना कइयों को बहुत भारी पड़ा है। अब उत्तर प्रदेश की एक तस्वीर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पोस्ट किया है जिसमे एक महिला AK-47 के साथ दिख रही है। ये महिला एक अपराधी की पत्नी बताई जा रही है। महिला के हाथ में जो हथियार है कुछ लोग इसे इंसास फोल्ड बट वेपन बता रहे हैं जो हूबहू AK 47 टाइप का दिखता है।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि सूचना अनुसार AK47 लिए यह महिला किसी अपराधी अरविन्द यादव निवासी नगला राजा PS आवागढ़ @Etahpolice की पत्नी बबली यादव बताई गयी व यह AK47 अवैध बताया गया. कृ तथ्यों को सत्यापित कर समुचित कार्यवाही करें।
सूचना अनुसार AK47 लिए यह महिला किसी अपराधी अरविन्द यादव निवासी नगला राजा PS आवागढ़ @Etahpolice की पत्नी बबली यादव बताई गयी व यह AK47 अवैध बताया गया. कृ तथ्यों को सत्यापित कर समुचित कार्यवाही करें. @igrangealigarh @adgzoneagra @uppolice pic.twitter.com/PimCIwpG1y
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) November 4, 2020
Post A Comment:
0 comments: