नई दिल्ली- पिछले महीने दिल्ली के ढाबे वाले बाबा की जिस तरह से मदद की गई उसके बाद देश के तमाम ऐसे लोग सामने आये और कइयों की देश के लोगों ने बाबा की तरह मदद भी की लेकिन अब दिल्ली के ढाबे वाले बाबा कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। गौरव वासन ने ही बाबा का वीडियो बनाया था। शिकायत में बाबा ने गौरव वासन के ऊपर पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं। बाबा का आरोप है कि वीडियो वायरल करने के बाद गौरव ने मुझसे दूरी बना ली। बाबा का कहना है कि उनके पास कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और इंग्लैंड जैसे देशों से लोगों के फोन आए थे। लोगों ने आर्थिक मदद के लिए पूछा था और कई ने मदद भी की थी।
उन्होंने कहा कि गौरव वासन ने उन्हें 2 लाख रुपए का चेक दिया था। हालांकि किसने, कितनी रकम दी है, इसका हिसाब-किताब उनके पास नहीं है। पैसे गौरव और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट में आते थे। बाबा के इस आरोप के बाद गौरव ने अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर बैंक स्टेटमेंट जारी कर मदद के नाम पर मिली रकम का लेखा-जोखा दिया है। सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं।
The you tube guy gaurav wasan took money from people in name of baba n he did not give a single penny to them.. What baba did is right.. Such people should be shamed as he did not only fooled them but fooled people who donated him.. Already gaurav is exposed by @ThePlacardGuy.. https://t.co/UyVKi4mYfL
— Crime Master Gogo (@vipul2777) November 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: