नई दिल्ली- पूरे देश की लगभग 135 करोड़ जनता पर कलयुग हावी है। मोदी जी का न्यू इंडिया बहुत ही खतरनाक होता जा रहा है। इस देश में अब सांसद भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्हें भी झूंठे रेप केस में फंसाकर जेल में ठूंस दिया जा रहा है। आम जनता का क्या हाल हो रहा होगा आप समझ सकते हैं। कोई किसी को कभी भी फंसा सकता है और जेल भिजवा सकता है। औरंगजेब के ज़माने से भी बुरा हाल होता जा रहा है। देश के 100 करोड़ लोग आलू, प्याज के लिए तरस रहे हैं तो देश के दो तीन उद्योगपतियों के घरों में इतना माल आ रहा है कि 100 लोगों की टीम भी नोट गिनंने वाली मशीन से वो पैसे हर रोज गिन नहीं पा रही है।
आज शाम हमने उत्तर प्रदेश से जुडी एक खबर पोस्ट किया जिसमे आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा पोस्ट किया गया एक ऑडियो था और उस खबर में हमने लिखा था कि उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद अतुल राय के खिलाफ वाराणसी की लंका पुलिस थाने में एक युवती ने रेप का केस दर्ज करवा उन्हें जेल भिजवा दिया।
इस मामले में आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अब एक और खुलासा किया है। सांसद के खिलाफ साजिश रचने वालों ने जेल से 13672 बार फोन किया था। पहली खबर में आपने आडियो देखा होगा। साजिशकर्ताओं ने जेल से जिस तरह से बात की थी उसी तरह से युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया था और सांसद को जेल भिजवाया था। गोलमाल है दोस्तों सब गोलमाल है, बचकर रहें ,कलयुग है। वैसे इस तरह का न्यू इंडिया भयावह है। देखें आईपीएस ठाकुर की अभी की पोस्ट
एक MP को रेप के झूठे केस में फंसाने, एक सजायाफ्ता कैदी द्वारा जेल से 13672 कॉल करने आदि के ऑडियो व ex-CO भेलूपुर @varanasipolice की रिपोर्ट दि० 08/08/2020 के सामने आने पर त्वरित कार्यवाही विषयक मेरा अनुरोध @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @dgpup @Uppolice @HomeDepttUP pic.twitter.com/vB2kArXwAf
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) November 6, 2020
Post A Comment:
0 comments: