चंडीगढ़- जाट आंदोलन के दौरान जाट समाज के युवाओं पर चली गोलियों के बाद से ही जाट समाज के लोग हरियाणा में खट्टर के खिलाफ थे लेकिन भाजपा हाईकमान ये बात समझ नहीं सका। पिछले साल जाटों ने खट्टर के खिलाफ वोट किया लेकिन दुष्यंत चौटाला ने खट्टर की कुर्सी बचा ली इसलिए जाट समाज के लोग अब दुष्यंत चौटाला से भी नाराज हैं और वर्तमान में अगर हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो जाएँ तो दुष्यंत को एक दो सीट और भाजपा को 5-7 सीटें ही मिलेंगी। भाजपा-जजपा 10 सीट तक ही सीमित रहेगी।
बरोदा जीत के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि आम किसान के बेटे इंदुराज नरवाल को जीत की बधाई। ये बरोदा की 36 बिरादरी, हरियाणा के किसान, मजदूर, कर्मचारी और छोटे कारोबारी की अपनी जीत है। BJP+JJP सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है और लोगों ने अविश्वास पारित कर दिया है। बदलाव की ये लहर पूरे हरियाणा से होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी।
आम किसान के बेटे इंदुराज नरवाल को जीत की बधाई। ये बरोदा की 36 बिरादरी, हरियाणा के किसान, मजदूर, कर्मचारी और छोटे कारोबारी की अपनी जीत है। BJP+JJP सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है और लोगों ने अविश्वास पारित कर दिया है।बदलाव की ये लहर पूरे हरियाणा से होते हुए चंडीगढ़ तक जाएगी। pic.twitter.com/3ZCb6Rq1oP— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) November 10, 2020
Post A Comment:
0 comments: