नई दिल्ली- कल सुबह घर से गिरफ्तार किये गए रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी केस में कल देर रात्रि तक स्थानीय अदालत में सुनवाई हुई जिसके बाद अर्नब को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अर्नब की जमानत पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आज अगर जमानत न मिली तो अर्नब को 18 नवम्बर तक जेल में ही रहना पड़ेगा। कल रात्रि होने के कारण उन्हें थाने में ही रखा गया था। आज जेल भेजा जा सकता है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि अर्नब की गिरफ्तारी 2018 में एक व्यक्ति और उनकी मां की आत्महत्या से जुड़े मामले में की गई है। हमारे पास उनके खिलाफ सबूत भी हैं। इस मामले को लेकर कल रात्रि तक देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन भी किये गए। कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस अर्नब से बदला ले रही है क्यू कि वो सरकार पर सवाल उठाते थे। सुशांत सिंह राजपूत केस में भी अर्नब ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा था।
Post A Comment:
0 comments: