उनकी जमानत के बाद से ही सोशल मीडिया पर टुकड़े गैंग, जेहादी गैंग और कुछ तथाकथित गैंगों के लोगों के ट्वीट देख लग रहा है कि उनकी एक दिन में दो बार नींद उड़ गई है। इसके पहले वो बिहार के परिणामों से भी उनकी नींद उड़ी थी।
कुनाल कामरा ने तो सुप्रीम कोर्ट पर ही सवाल उठा दिया और अर्नब की जमानत के बाद इसे सुप्रीम को का मजाक बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि
माननीय @rsprasad जी को कुनाल कामरा द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट की बेअदबी पर संज्ञान लेना चाहिए। कुनाल कामरा जैसे मानसिक रोगी सभ्य समाज में नहीं रह सकते, इनकी सही जगह आगरा का पागलखाना है। आजतक इस व्यक्ति के मुंह से एक भी समझदारी की बात नहीं निकली। इसे आगरा पागलखाने भेजा जाना चाहिए
— Rakesh Aggarwal राकेश अग्रवाल ਰਾਕੇਸ਼ ਅਗ੍ਰਵਾਲ (@Rakesh25182) November 11, 2020
इस ट्वीट पर जहाँ लोग कामरा को घेर रहे हैं वहीं टुकड़े गैंग का उन्हें साथ मिला है। इसी टुकड़े गैंग ने कल बिहार में कांग्रेस की लुटिया डुबोई थी और तेजस्वी का सपना चकनाचूर किया था क्यू कि गैंग के कुछ गुर्गो का महागठबंधन ने साथ लिया था और परिणाम उल्टा हो गया। गैंग के लोग कांग्रेस के समर्थन में ट्वीट कर रहे थे जिससे बिहार के लोगों को लगा कि ये तो वही गैंग है जो देश में बवाल मचाता है और भारत तेरे टुकड़े होंगे कहता है। कांग्रेस की देश में लुटिया इसी लिए डूब रही है कि कांग्रेस ऐसे लोगों का साथ लेती है और साथ देती है।
इसका फायदा भाजपा को मिल रहा है। कांग्रेस ये समझ नहीं पा रही है। कांग्रेस 10 से 20 फीसदी लोगों के वोट पाने के लिए 80 फीसदी लोगों को नाराज कर देती है। कांग्रेस अपने कुछ नेताओं के हाथों का खिलौना बनकर रह गई है। कोई नेता अगर आवाज उठाता है तो उसे साइड लाइन लगा दिया जाता है , हाल में दर्जनों नेताओं ने एक चिट्ठी लिखी थी लेकिन उन्ही नेताओं को लपेट दिया गया जिसका नुक्सान कांग्रेस को बिहार और अन्य जगहों पर उठाना पड़ा। कांग्रेस हाईकमान की कमजोरी का भाजपा को अपने आप फायदा मिल जा रहा है। भाजपा देश में वहां भी अपनी सरकार बना ले रही हैं जहाँ कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है।
ट्विट्टर पर भाग ठाकरे अर्नब आया भी ट्रेंड होने लगा है और लोग उद्धव ठाकरे को घेर रहे हैं।
I agree #भाग_ठाकरे_अर्नब_आया pic.twitter.com/ZEZEcIJsSY#भाग_ठाकरे_अर्नब_आया
— Ashish Choudhary (@ashu_choudry) November 11, 2020
#PalgharSadhuLynching pic.twitter.com/qvrYRwjUNX
— Puneet Issar (@puneet_issar) October 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: