नई दिल्ली- हाल में कार्टून विवाद को लेकर दुनिया के कई देशों में फ्रांस का विरोध हो रहा है जबकि भारत सहित कई देश आतंकी हमले के खिलाफ हैं और फ्रांस का साथ दे रहे हैं। ऐसे में फ्रांस के हौसले और बढे और उसने भारत की तरह ही एयर स्ट्राइक पर 50 से ज्यादा आतंकियों को उड़ा दिया है। ये आतंकी माली में छिपे थे और अल-कायदा के बताये जा रहे हैं। भारत में भी ट्विटर पर माली ट्रेंड हो गया है जहां एयर स्ट्राइक से जुडी तमाम जानकारियां पोस्ट की जा रहीं है।
ट्विटर पर फ्रांस सरकार ने जो जानकारी सार्वजनिक की है उसके मुताबिक़ इन आतंकियों का अलकायदा से संबंध था। ये लोग ग्रुप ऑफ इस्लाम एंड मुस्लिम संगठन के लिए काम करते थे। जिस वक्त आतंकी मोटरसाइकिल पर एक झुंड में जा रहे थे, तब ड्रोन के जरिए फ्रांसीसी सेना ने उन्हें देखा और फिर अटैक किया। 50 मारे गए जबकि 4 आतंकी गिरफ्तार किये गए हैं।
#French Air Force airstrike kills more than 50 islamic jihadists aligned to Al-Qaeda in central Mali. pic.twitter.com/uvYjopSvHH
— IDU (@defencealerts) November 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: