नई दिल्ली- शाहीन बाग़ के समर्थक अब उन्हें बचाने के प्रयास में जुट गए है जिन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था जिनका सम्बन्ध पीएफआई से था और उत्तर प्रदेश में दंगा करवाने का प्लान बना रहे थे। अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मथुरा में गिरफ्तार हुए पीएफआई के 4 कार्यकर्ताओं में एक सदस्य मसदू अहमद भारत नेपाल सीमा के इलाके बहराइच का रहने वाला है और मसूद अहमद दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र है , बीते दो साल से ये कैम्पस फ्रेंड ऑफ इंडिया से जुड़ा बताया जा रहा है। आपको बता दें कि सीएफआई ( कैम्पस फ्रेंड ऑफ इंडिया ) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का स्टूडेंट विंग है।
मसूद की गिरफ्तारी की खबर जब बहराइच पहुँची तो स्थानीय पुलिस उसके बारे में जांच करने लगी। अब बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक कुवंर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मसूद खान के पिता नाम शकील खान है। ये बहराइच जिले के जरवल रोड़ मोहल्ला बैरा काजी के थाना जरवल रोड़ क्षेत्र का रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मसूद की गिरफ्तारी के बाद ये जांच भी की जा रही है यूपी और देश के भीतर जातीय और सांप्रदायिक दंगे फैलाने के लिए भारत नेपाल सीमा पर पीएफआई की गतिविधियां क्या चल रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: