राकेश शर्मा कुरुक्षेत्र- जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 ने ट्रांसफार्मर तार चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। | जिला कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के नेतृतव में ट्रान्सफर तार चोरी करने के दो आरोपी मुकेश उर्फ मटरी पुत्र न्योरती व अनवर पुत्र रफीक वासियान माडल टाउन गाँव दामला यमुनानगर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम तांबा, 1 प्लास, 2 चाबी व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल न० HR-92-6390 टीवीएस बरामद करने में सफलता हासिल की है |
इसके आलावा अनवर से अलग अलग मामलों में 4.5 kg, 4.8 kg, 4 kg व 4.3 kg तांबा तार बरामद की जा चुकी है | यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता सौदा ने दी।
Post A Comment:
0 comments: