फरीदाबाद: कल शाम निकिता तोमर की ह्त्या के बाद आज शव निकिता के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अभी कुछ देर पहले हाइवे पर से जाम हट गया। प्रशासन ने निकिता के परिजनों की कई मांगें मान ली। निकिता के परिजनों को सुरक्षा भी मिल सकती है और परिजनों ने मांग भी की थी। निकिता के भाई का कहना था कि आरोपी बड़े नेता के घर का है और कुछ भी करवा सकता है।
इस मामले में अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आरोपी तौसीफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं। तौसिफ का चचेरा भाई आफताब अहमद मेवात जिले की नूंह सीट से कांग्रेस विधायक है। आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद, हरियाणा के पूर्व मंत्री रह चुके हैं। तौसिफ के सगे चाचा जावेद अहमद इस बार सोहना विधानसभा से बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़े और हार गए थे। यही सब देख निकिता के परिजन डरे हुए हैं जिन्होंने सुरक्षा की मांग की थी। अब शायद उन्हें सुरक्षा मिल जाए।
Post A Comment:
0 comments: