नई दिल्ली- मध्य प्रदेश में आइटम विवाद चुनावी मुद्दा बन गया है। अब केबिनेट मंत्री इमरती देवी ने पूर्व सीएम को लुच्चा, लफंगा कह दिया है। डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने एक सभा में सारी मर्यादा पार कर दी। इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं , जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही कमलनाथ भी अब लुच्चे-लफंगे बन गए हैं। कांग्रेस ने एक वीडियो भी वायरल किया है देखें
#इमरती_देवी
— Jain Kishor (@JainKishor5) October 19, 2020
Sharing with no comments.
👇😎 pic.twitter.com/UEVtPI2vAY
Post A Comment:
0 comments: