नई दिल्ली: देश में रेप और गैंगरेप के मामलों से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में दो हफ़्तों में कई बड़ी बारदातें हुईं। अब हरियाणा के गुरुग्राम से भी एक गैंगरेप की खबर आ रही हैं जहाँ चार युवकों ने 25 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप किया है। पुलिस ने चारों को दबोच भी लिया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबकि लिफ्ट देने के बहाने चारों युवकों ने युवती को अपना शिकार बनाया। आरोपियों में तीन फ़ूड डिलीवरी का काम करते थे जबकि एक प्रॉपर्टी डीलर के सहायक के रूप में काम करता था।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक मामला शनिवार रात का है। जहाँ एक आरोपी गुरुग्राम के सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास पीड़ित महिला से मिला और उसे एक बिल्डर के कार्यालय में ले गया। उसी कार्यालय में यह अपराध हुआ। अन्य तीन आरोपी वहां मौजूद थे। आरोपियों ने महिला के विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा और दीवार से उसका सिर दे मारा। महिला गंभीर रुप से घायल है और उसे गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
Post A Comment:
0 comments: