नई दिल्ली- हरियाणवी डांसर एवं अभिनेत्री सपना चौधरी के अचानक माँ बनने से लोग हैरान हैं क्यू कि लोगों को पता नहीं है कि उन्होंने कब प्रेम विवाह किया था। जानकारी के मुताबिक़ इसी साल जनवरी में सपना चौधरी ने वीर साहू से प्रेम विवाह किया था लेकिन परिवार में किसी की मौत होने के कारण ये छुपा ली गई थी जबकि दोनों परिवारों को इस बात की जानकारी थी।
सपना के माँ बनने की खबर उनके पति वीर साहू ने ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया कि बेटा हुआ है। वीर के बारे में बात करें तो वे खुद एक परफ़ॉर्मर है और सपना को उनके काम के लिए सपोर्ट करते हैं। वीर खुद भी एक सिंगर और अभिनेता हैं. पिछले चार साल से सपना के साथ उनका रिलेशन था जो अब शादी में बदला।
वीर साहू ने जब सोशल मीडिया पर पिता बनने की जानकारी दी तो कुछ लोग तो उन्हें बधाई देते दिखे कुछ गलत कमेंट्स भी करने लगे। सपना चौधरी के लाखो फैन हैं। शायद उनके कुछ फैंस को ये सब अच्छा नहीं लगा कि अचानक सपना चौधरी कैसे माँ बन गईं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि बाहन बेटी मत देखो इस video नै...🙏🏻
आज़ एक कलाकार नही एक घरेलू आदमी बोले है जिसे हद्द से ज़्यादा टोरचर किया गया है उसकी पर्सनल लाइफ़ को लेकर..सबकी list है मेरे पै..एक एक का हिसाब होगा..बेशक नाम ना ल्यू ...एक एक का बेरा है...कौन म्हारा है और कौन ग़द्दार...यू ट्रेलर है आगै सबका नम्बर है ...समझ जाओ- यू ट्यूब पर ये वीडियो देखें, कैसे गुस्से में दिख रहे हैं

Post A Comment:
0 comments: