नई दिल्ली- एक दिन पहले दिल्ली के रोहिणी में आत्महत्या करने वाले कारोबारी अमन बैसला की माँ ने गुर्जर समाज से अपील की है कि अमन बैसला को इन्साफ दिलाने में उनकी मदद करें। अमन की माँ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसमे वो नेहा जिंदल, सुमित गोस्वामी और विपिन खत्री के लिए सजा की मांग कर रही हैं जिनका कहना है कि मेरा बेटा बेकसूर है। मेरा बेटा तो चला गया, मेरी दुनिया ख़त्म हो चुकी है।
#JusticeForAmanBaisla #JusticeForAmanBainsla #Ripamanbaisla#Amanbaisla@ArvindKejriwal @Republic_Bharat @CNNnews18 @ANI @ABC @CPDelhi @GurjarBoysPage @BBCHindi @DelhiPolice @RoflGandhi_ 🙏we want justice🙏Arrest Sumit Goswami, Neha Jindal and Khatri. pic.twitter.com/TczaF0oEVY
— Mohit Bidhuri (@MohitBidhuri77) October 2, 2020
आपको बता दें कि आत्महत्या के पहले अमन बैसला ने कई वीडियो बनाये थे और नेहा जिंदल पर बड़े आरोप लगाए थे। उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। उनसे पैसे लिए गए थे। अमन का वीडियो
Post A Comment:
0 comments: