नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि आरएसएस ने अगले PM के लिए मंथन शुरू कर दिया है,, और मोदी जी के वारिस के तौर पर योगी जी का नाम प्रमुखता पर है। तमाम लोग ऐसे ट्वीट कर रहे हैं। कुछ लोग एक अखबार में छपी खबर का हवाला दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि फिलहाल ऐसी पोस्टें ठीक नहीं हैं और अगली बार भी मोदी को ही पीएम बनाया जाए लेकिन कुछ लोग योगी का गुणगान भी कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो पीएम के बाद योगी ही देश में सबसे चर्चित नेता साबित हो गए हैं और योगी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह पीएम के बाद दूसरे नंबर के नेता कहे जाते हैं लेकिन मोदी के बाद अधिकतर लोग योगी को ही पीएम के रूप में देखना चाहते हैं। योगी कट्टर हिन्दू माने जाते हैं और भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं। सबसे बड़े राज्य के सीएम हैं और कई बार सांसद रह चुके हैं। बिहार चुनावों में सबसे ज्यादा मांग मोदी के बाद योगी की ही है और आज मंगलवार को योगी बिहार पहुँच रहे हैं।
2024 की बात करें तो कांग्रेस अभी से जोर लगा रही है कि राहुल गांधी अगले पीएम बनें लेकिन कांग्रेस हाईकमान के कुछ नेताओं की करतूतें कांग्रेस को सफल नहीं होने देंगी। कांग्रेस का कोई बड़ा नेता जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर बहाल करना चाहता है तो कोई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के गुणगान कर रहा है। हिन्दू बाहुल्य देश में ऐसा कर कांग्रेसी राहुल गांधी के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। ऐसे में देश के बहु संख्यकों के पास भाजपा ही एक मात्रा विकल्प है। क्यू कि कांग्रेस हाईकमान 20 फीसदी की राजनीति कर रही है। 80 फीसदी लोगों को नाराज कर रही है।
— मैं भी चौकीदार हूं ramniwas singh (@ramniwassingh13) October 19, 2020
Post A Comment:
0 comments: