नई दिल्ली- कोरोना काल में उन पुलिसकर्मियों की बहुत तारीफ हुई थी जिन्होंने अपनी थाली, अपना टिफिन गरीबों को परोस दिया था लेकिन सब ऐसे नहीं होते कुछ खाकी को दागदार भी करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है किया खाने के पैसे मांगने पर नशे में धुत एक पुलिसकर्मी से एक गरीब की जमकर पिटाई कर दी।
एक युवक पुलिसकर्मी की जमकर खिंचाई कर रहा है जिसका कहना है कि पुलिसकर्मी ने पार्किंग वाले से शराब ली और जब गरीब ने खाने के लिए पैसे मांगे तो उसकी पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी नशे में धुत दिख रहा है। देखें
इस आम आदमी ने पुलिस वाले को अच्छा सबक सिखाया 👏पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, उन्हें न्याय दिलाने के लिए है। लेकिन अगर पुलिस ने कानून तोड़े तो जनता को उसे सबक सिखाना ही चाहिए।pic.twitter.com/xYuac7zP49— Amit Mishra (@Amitjanhit) October 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: