नई दिल्ली- हाल में आगरा जेल से फोन कर 50 हजार रूपये मंगवाने वाले उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ अब गैंगरेप का मामला भी दर्ज हो गया है। डांसर और सिंगर युवती ने ये मामला विजय मिश्रा, उनके पुत्र विष्णु मिश्रा और भतीजे विकास मिश्रा के खिलाफ दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक़ 2014 में इन लोगों को महिला को भदोही में नाचने के लिए बुलाया था और उसका शारीरिक उत्पीड़न किया था। इसके बाद इन लोगों ने उसे कई बार बुलाया और डर के मारे वो इनके पास जाती रही। पीड़िता ने कहा कि विधायक मिश्रा ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक़ 2016 में युवती मुंबई चली गई और जब वापस आई तो पता चला कि विधायक के ऊपर कई केस दर्ज हो गए हैं।
इसके बाद अब उसने अपनी शिकायत पुलिस को दी। गोपीगंज थाने में इन तीनो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला को गोपीगंज स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Post A Comment:
0 comments: