चंडीगढ़- 7 साल पहले हरियाणा के झज्जर जिले के बम्बूलिया गांव के एक घर में जमकर खुशियां मनाई गईं थीं क्यू कि घर में जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया था लेकिन आज उस घर में कोहराम मचा है क्यू कि दोनों भाई जैसे एक साथ आये थे वैसे आज एक साथ चले भी गए। उस घर ही नहीं पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले दोनों भाई अंश और वंश खेल-खेल में जोहड़ में जा घुसे। समय पर बाहर नहीं निकल पाने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गई।
इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली उन्होंने बच्चों के परिजनों को जानकारी दी और फटाफट बच्चो को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक कुत्ते को बचाने के लिए दोनों भाई जोहड़ में कूद गए लेकिन जोहड़ की गहराई ज्यादा थी और दोनों मासूम असमय इस दुनिया को छोड़ एक साथ अपने परिजनों को एक बहुत बड़ा दर्द दे गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Post A Comment:
0 comments: