नई दिल्ली- पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी का सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमे पीलीभीत का एक सर्वेश नाम का व्यक्ति उन्हें फोन करता है तो वरुण गांधी उससे कहते हैं कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं जो रात्रि के 9 बजे तुम्हारा फोन सुनूं। क्या पुलिस तुम्हे गिरफ्तार करने आ रही है। सर्वेश ने ये भी कहा कि मैं चौकी में बैठा हूँ। वरुण उसके फोन से गुस्सा होते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वरुण गांधी को घमंडी सांसद कहा जा रहा है।
कहा जाता है कि चुनावों में ऐसे नेता देर रात्रि तक दोनों हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं और जीतने पर कोई रात्रि के 9 बजे उन्हें फोन करे तो इस तरह से जबाब देते हैं। कहा जा रहा है कि सर्वेश ने उन्हें रात्रि साढ़े नौ बजे फोन किया था। कहा ये भी जा रहा है कि वरुण को फोन करने वाला सर्वेश शराब तस्कर है और पुलिस ने उसके घर छापा मारा था जिस कारण उसने वरुण को फोन किया था। आपको बता दें कि अधिकतर बड़े नेताओं के साथ जो देखे जाते हैं उनमे तमाम गलत काम करने वाले होते हैं। वो इसी लिए नेताओं से चिपके रहते है ताकि नेता समय पड़ने पर उन्हें बचा लें। आडियो सुनें
Post A Comment:
0 comments: