नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के बाहर अभी कुछ देर पहले महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया था उसके बारे में सूत्रों द्वारा जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक़ महाराजगंज के रहने वाले अखिलेश तिवारी की शादी 35 वर्षीय महिला से हुई थी। शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम से युवक से शादी की।
ये मामला धर्म परिवर्तन का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुस्लिम शादी से होने की वजह से महिला अंजना तिवारी ने नाम बदलकर आयशा रख लिया था। उसका पति आसिफ सऊदी अरब में काम करता है। वैवाहिक संबंध खराब होने और दहेज उत्पीड़न के चलते आग लगाकर जान देने का प्रयास किया है।
Post A Comment:
0 comments: