नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के आईपीएस अमिताभ ठाकुर काफी समय से पुलिस महकमे में गंदगी साफ़ करने में जुटे हुए हैं। हाल में बरेली क्राइम ब्रांच की अवैध वसूली का वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कई पुलिसवालों को सस्पेंड करवाया था। अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तैनात दो पुलिसवालों के करतूत का वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक दूकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं। दूकान का सामान फेंक रहे हैं। सामने खड़ी एक बाइक को लात मार गिरा दिया। आईपीएस ठाकुर ने लिखा है कि कल रात PS साहिबाबाद के करहेड़ा के पास 9 बजे के बाद दुकान खोलने पर @ghaziabadpolice द्वारा दुकान मे तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंकने, लात मारकर मोटर साइकिल गिराने का मामला बताया जा रहा है. ऐसी घटनाओं से प्रतिकूल सन्देश जाता है. कृ देखें @igrangemeerut @Uppolice, इस मामले पर गाजियाबाद पुलिस ने ठाकुर को लिखा है कि स्थान व व्यक्तियों की पहचान करते हुए तथ्यात्मक आख्या ASP/CO साहिबाबाद श्री केशव कुमार IPS से मांगी गई है
कल रात PS साहिबाबाद के करहेड़ा के पास 9 बजे के बाद दुकान खोलने पर @ghaziabadpolice द्वारा दुकान मे तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंकने, लात मारकर मोटर साइकिल गिराने का मामला बताया जा रहा है. ऐसी घटनाओं से प्रतिकूल सन्देश जाता है. कृ देखें @igrangemeerut @Uppolice pic.twitter.com/1oWgQJ1AbV
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) October 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: