नई दिल्ली- देश के हजारों बुजुर्ग इस समय किसी न किसी वृद्धाश्रम में हैं जिनका उनके बच्चे देखभाल नहीं करते थे और उन्हें मजबूरन घर से आश्रम में रहना पड़ा। ऐसे आश्रमों में अधिकतर या तो बड़े घरों के बुजुर्ग हैं या बहुत ही गरीब घरों से। बड़े घरों के लोग जानबूझकर अपने माता-पिता को ऐसे आश्रम में छोड़ देते है जबकि गरीब घरों के बुजुर्ग मजबूरी में ऐसी जगहों पर छोड़े जाते हैं। बड़े घरो की बात करें तो उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव का परिवार भी बड़े घरों में आता है।
मुलायम सिंह यादव कई बार उत्तर प्रदेश के सीएम रह चुके हैं और केंद्र में मंत्री भी रहे। उन्होंने अखिलेश यादव को विदेश में पढ़ाया और अखिलेश सीएम भी बने। आज सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की जमकर खिल्लियां उड़ाई जा रहीं हैं। आपको बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि 'माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गए हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे। अखिलेश ने पिता मुलायम की विमान से उतरी हुई एक तस्वीर भी साझा की। इसमें मुलायम सिंह यादव को दो कर्मी संभालते हुए विमान से नीचे उतार कर ले जा रहे हैं और अखिलेश कुछ दूरी से अपने पिता को देख रहे हैं। इस तस्वीर पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पढ़ें
आपके अंदर समाजवाद नाम की कोई चीज नहीं है जो व्यक्ति अपने पिता को नही संभाल सकता वो किया उत्तर प्रदेश संभालेगा,असली समाजवाद नेता जी मे था जिसकी वजह से वो कोरोना जैसी बीमारी को मात देकर आ गए, आप तो समाजवाद के नाम पर कलंकित शब्द हो जिसकी आज हम कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं/ pic.twitter.com/Wx3z0TXAl1
— Rijwan Malik Dadri राष्ट्रीय अध्यक्ष 🗨️ (@RijwanM20706229) October 26, 2020
Post A Comment:
0 comments: