नई दिल्ली- लखनऊ के सिविल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला ने जब अपने पति अखिलेश तिवारी से तलाक लेकर धर्म बदल आसिफ से निकाह किया था तो निकाह करने के कुछ समय बाद ही आसिफ सऊदी अरब चला गया था। आसिफ के परिजन महिला को परेशान करने लगे थे। महिला का आरोप है कि आसिफ के परिजन लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे, जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह कर दिया। अब इसमें आशिक रजा का भी नाम आ रहा है जिसके साथ भी महिला रहने लगी थी। नीचे देखें पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा।
महिला का कहना है कि महराजगंज थाने में उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इंसाफ के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात न होने से निराश होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने का हर प्रयास किया लेकिन महिला काफी जल चुकी थी।
Post A Comment:
0 comments: