नई दिल्ली- हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आरोपियों का समूल नाश सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।यह हमारा संकल्प है-वचन है।
उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।यह हमारा संकल्प है-वचन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2020
आपको बता दें कि हाथरस काण्ड को लेकर देश भर में भाजपा सरकार पर हमले बोले जा रहे हैं। लोग मोदी-योगी के पुतले जला रहे हैं। मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं ऐसे में योगी का ये बयान आया है। हाथरस की बात करें तो प्रकाश कुमार, एडिशनल SP, हाथरस ने कहा है कि जब तक SIT काम कर रही है तब तक मीडिया को गांव में जाने की अनुमति नहीं होगी, जांच प्रभावित न हो इसलिए रोक लगाई गई है। मौजूदा कानून-व्यवस्था को देखते हुए राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल पर रोक लगी रहेगी, जब तक प्रशासन तय न कर ले कि अब गांव का माहौल मुफीद है।
Post A Comment:
0 comments: