फरीदाबाद: शहर के तमाम कालेजों में आज कल की बारदात की ही चर्चाएं रहीं। आज जिन परिजनों ने अपनी बेटियों को कालेज भेजा उन्होंने मजबूरन अपने गुड़िया को कालेज भेजा। निकिता हत्याकांड से शहर के वो लाखों लोग हैरान हैं जिनके घर में बेटियां हैं। अब भी सोशल मीडिया पर कुछ जेहादी टाइप लोग हत्यारों के साथ खड़े दिख रहे हैं शायद यही सब देख एनआईटी की टीम पंडित जी ने बड़ा एलान कर दिया है।
टीम पंडित जी के मुनेश शर्मा ने लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति बिटिया निकिता तोमर के हत्यारों का समर्थन करता है तो उस व्यक्ति की टीम पंडित जी को कभी जिंदगी में ना तो वोट चाहिए ना ही उसका साथ ।ऐसा व्यक्ति तुरंत मेरी friendlist से unfriend हो जाये और तुरंत ही हम लोगों से नाता तोड़ ले पूरी टीम पंडित जी निकिता तोमर के परिवार के साथ है और ऐसे दरिंदों के लिए जल्दी से जल्द फांसी या बजरंग बली की कुछ ऐसी चाह हो जाये कि आज रात में पुलिस उनका एनकाउंटर ही करदे ।दिल से कामना है हम सबकी।
Post A Comment:
0 comments: