नई दिल्ली- घर की छत पर पेट्रोल बम, तेज़ाब, बड़ी गुलेल वगैरा अचानक नहीं आई थी। दिल्ली में दंगे करवाने के लिए आप नेता ताहिर हुसैन ने जनवरी में ही तैयारी शुरू कर दी थी और इसके लिए उसमे सवा करोड़ रूपये खर्च किये थे। ईडी ने कल आरोप पत्र दाखिल किया जिसमे कहा गया है कि ताहिर हुसैन ने सवा करोड़ रूपये से तमाम हथियार खरीदे थे।
आरोपपत्र के मुताबिक़ जनवरी में दंगों की तैयारी कर ली गई थी। सवा करोड़ की लागत से पेट्रोल बम, तलवार, चाकू, पिस्तौल, गोली और तेज़ाब वगैरा खरीदकर रखा गया था। आरोपपत्र में यह भी कहा गया कि ताहिर हुसैन की इस साजिश के कारण ही फरवरी में भड़के दंगों में 53 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि दो सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए।
आपको बता दें कि दिल्ली की शाहीन बाग़ की सड़क को नाकगिकता क़ानून के विरोध के बहाने लगभग तीन महीने जाम की गई थी। यहाँ भी ताहिर हुसैन भीड़ भेजता था। यहाँ तमाम ऐसे भड़काऊ भाषण होते थे जिस देख लगता था कि कोई बड़ी तैयारी चल रही है। फरवरी में दिल्ली में दंगे हुए तब लगा कि सच में कोई बड़ी तैयारी शाहीन बाग़ में चल रही थी।
Post A Comment:
0 comments: