फरीदाबाद: : गोछी ड्रेन नाला जिसमें सारे एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के सीवर का पानी गिरता है और यह नाला सेक्टर 52 संजय कॉलोनी से होकर सोहना रोड से होते हुए गुडगांव कैनाल के नीचे से निकलकर पृथला विधानसभा में जाता है। सोहना रोड पर नाले के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट की जगह है जिस पर अवैध बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स अवैध कब्जा करके नाले के दोनों तरफ रेत मिट्टी रोड़ी और क्रेशर के ऊंचे ऊंचे टीले बना रखे हैं जिसके कारण नाले की सुरक्षा जालिया टूट चुकी है और नाले के अंदर मिट्टी भर गया है। जिससे पानी निकासी मैं बाधा उत्पन्न होती है इसी के कारण बारिश के दिनों में एनआईटी 86 में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी।
स्थानीय लोगो की मांग है कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करके नाले को और ग्रीन बेल्ट को इनके अवैध कब्जों से मुक्त किया जाए। लोगों का कहना है कि नगर निगम को इतना बड़ा अवैध कब्ज़ा नहीं दिख रहा है। गरीबों के छोटे मकान के छज्जे तो पल भर में तोड़ देते हैं लेकिन यहाँ कई वर्षों से ये कब्ज़ा है ये निगम अधिकारियों को नहीं दिख रहा है।
सोहना रोड गौंछी ड्रेन फरीदाबाद के पास अवैध अतिक्रमण @Mcf_Faridabad @cmohry @SmartCityFbad pic.twitter.com/wSQtf8uUAE
— Puspendra Singh Rajput हरियाणा अब तक (@psrajput75) October 10, 2020
Post A Comment:
0 comments: