चंडीगढ़- सीएम सिटी करनाल के और अच्छे दिन आ गए। कल मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने सौगातों के झड़ी लगा दी। सीएम ने कल करनाल में दीनबंधु चौधरी छोटू राम नमस्ते चौक पर आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्मित ‘नमस्ते प्रतिरूप’ का लोकार्पण किया और करनाल शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर 8 वेलकम गेट बनाए जाने की योजना के तहत ‘दानवीर कर्ण’ के नाम से भव्य स्वागत द्वार का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि करनाल शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है तथा इस शहर पर 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें से 500 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार व 500 करोड़ राज्य सरकार की ओर से दिए गए हैं। अभी तक 350 करोड़ रुपये के कार्य स्मार्ट सिटी के तहत प्रगति पर हैं।
उन्होंने कहा कि करनाल में पूर्वी बाईपास बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। इसकी लम्बाई 35 किमी. व चौडाई 7 मीटर होगी जिसपर ₹1300 करोड़ खर्च होंगे। यह GT रोड मधुबन व कुटेल के बीच से शुरू होकर झंझाड़ी में GT रोड पर आकर मिलेगा व इसके आस-पास के सभी गांव इस से जुड़ जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: