चंडीगढ़- हरियाणा के रोहतक का एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। एक नाबालिग युवक को एक युवती से प्यार करना मंहगा पड़ सकता है। युवती ने अपने वकील के माध्यम से अपने नाबालिग प्रेमी के घर नोटिस भिजवा चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर शादी कर लो वरना अंजाम बुरा होगा। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ सम्बन्ध बनाया गया है। इस युवती की फेसबुक के माध्यम से कैथल जिले युवक से जान पहचान हुई थी। युवक ने अपने परिजनों से भी युवती को मिलवाया था। दोनों कई बार मिल चुके हैं और बात शादी तक पहुँच गई थी लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आते देख युवकी कोर्ट पहुँच गई।
युवती का कहना है कि उसने शादी से कर दिया और धमकी दी कि उसके पास अश्लील वीडियो, फोटो हैं और उसे इंटरनेट पर डाल देगा। कोर्ट पहुँची युवती ने अपने वकील के माध्यम से युवक के घर जो नोटिस भिजवाया है उसमे लिखा है कि अगर 15 दिन में वो उससे शादी नहीं करता तो उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना जान से मारने की धमकी का केस दर्ज करवा देगी। युवक अभी नाबालिग बताया जा रहा है। मामला सुर्ख़ियों में है। यहाँ तक कि नोटिस में लिखा गया है कि नोटिस का खर्चा और वकील की फीस भी उसी युवक को देना पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: