नई दिल्ली- कांग्रेस हाईकमान रणदीप सिंह सुरजेवाला का कद बढ़ाता जा रहा है शायद इसलिए क्यू कि वो बहुत अच्छा बोलते हैं और जिन्दा व्यक्ति को भी मृत बता देते हैं। सोशल मीडिया पर गोंडा के पुजारी के मामले में विवादित ट्वीट कर वो लगातार घिर रहे हैं। अब तक उन्होंने ट्वीट डिलीट नहीं किया है। इस ट्वीट पर यूपी पुलिस ने भी उन्हें लिखा था कि पुजारी की स्थिति अब सामान्य है। डॉक्टरों ने अब पुजारी की हालत खतरे से बाहर बताई है, पुजारी सम्राट दास ने खुद सामने आकर यह जानकारी दी है।
आपको बता दें कि सुरजेवाला ने कल ट्वीट किया था कि अब गोंडा, यू.पी में मंदिर के पुजारी संत सम्राट दास की गुंडों ने की सरे आम हत्या। काश हिंदी मीडिया के चैनल और साथी राजस्थान की तरह यहाँ भी जबाबदेही माँगते। ओह! भूल हो गई !!! आदित्यनाथ व भाजपा से जबाब माँगना मना है। इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें घेरने लगे। लोगो ने कहा कि राजस्थान के करौली के पुजारी को जिन्दा जलाया गया तो उस पर सुरजेवाला कुछ नहीं बोले और उत्तर प्रदेश के जिन्दा पुजारी को मृत बता दिया। पढ़ें लोग क्या लिख रहे हैं उनके ट्वीट के नीचे
@rssurjewala एक बात बताओ,तुम पैदा ही चाटते हुये थे या बाद में चाटने की आदत पड गई😀राजस्थान क्या #नकलीगांधी वाली राजकुमारी की ससुराल है जो पुजारी की हत्या के बारे में बोलने पर तुम्हारा #डायपर गीला हो जाता है! @priyankagandhi @RahulGandhi @ashokgehlot51 @sardesairajdeep pic.twitter.com/U0zbMP8Lza
— akhilesh1954 (@akhiles33944034) October 11, 2020
काश,गोंडा से पहले कैरोली के पुजारी को याद कर लेते ।यू पी का दिखता है लेकिन राजस्थान का नहीं । कमाल के दोगले हो ।
— जाट नाहर सिंह 🕉️📿 (@NaharSi13420950) October 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: