नई दिल्ली- बारिश ने हैदराबाद का हाल बेहाल कर दिया है। स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर पानी से लबालब हैं। अब तक 11 लोगों की मौत की सूचना है। पूरे शहर में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है ,कई सड़को पर खड़ीं कारें बह गईं हैं। अधिकतर सड़कें नदी की तरह दिख रहीं हैं।
बताया जा रहा है कि बारिश 24 घंटे से हो रही है और जन जीवन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। बारिश की वजह से उस्मानिया यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया है। देखें कुछ वीडियो
हैदराबाद में भारी बारिश से भीषण तबाही हुई है।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 14, 2020
ईश्वर तेलंगाना के नागरिकों की रक्षा करें।
प्रशासन को जान-माल बचाने में कामयाबी मिले।
फिर वही सवाल,हमारे शहरों का नियोजित विकास क्यों नहीं होता
ताकि प्राकृतिक आपदा को सक्षमता से झेल सकें?#HyderabadFloods pic.twitter.com/rAHin7z3nl
हैदराबाद की परेशान हाल अवाम के हक़ में दुआ करिये, बारिश के बाद हैदराबाद की सड़कों का हाल कुछ इस तरह का है ।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 14, 2020
तेलंगाना सरकार और GHMC की तैयारियों की कलई खुल चुकी है#HyderabadRains pic.twitter.com/NVCezMLHWj
Post A Comment:
0 comments: