नई दिल्ली-ताज एक्सप्रेवे पर बवाल जारी है। अब जानकारी मिल रही है कि पैदल हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है। पैदल ही हाथरस जा रहे दोनों नेताओं को पहले यूपी पुलिस ने रोका। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और यूपी पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमे कुछ कार्यकर्ता घायल बताये जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, ये मुझे रोक नहीं पाएंगे।
आपको बता दें कि हाथरस में धारा 144 लगाईं गई है और सीमायें सील कर दी गईं हैं जिसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका पैदल वहाँ जा रहे थे। सैकड़ों कार्यकर्ता भी साथ में थे। ये सब गैंगरेप पीड़िता जिसके मौत हो चुकी है उसके परिजनों से मिलने जा रहे थे लेकिन अब इन्हे हिरासत में ले लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: