नई दिल्ली- जो कभी धक्के मुक्के नहीं खाता वो डरता रहता है लेकिन जो इस खा लेता है वो मजबूत हो जाता है उसके जहन में रहता है कि बहुत मिलेंगे तो उसी तरह से धक्के मुक्के मिलेंगे। दो दिन पहले हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी धक्का मुक्की हुई थी। उस धक्का मुक्की से राहुल और मजबूत होते दिख रहे है। अब उन्होंने ट्वीट किया है कि चाहो तो धक्के देना, चाहो तो मुक्के चला लेना
लेकिन मैं रुकने वाला न्हीं, मैं झुकने वाला नहीं
आ रहा हूँ हाथरस, वैसे ये ट्वीट फेक आईडी से किया गया है। लेकिन कांग्रेस के तमाम नेता इसे रि ट्वीट कर रहे हैं।
चाहो तो धक्के देना, चाहो तो मुक्के चला लेना— Rahul Gandhi (@Rofl_Lalu) October 3, 2020
लेकिन मैं रुकने वाला न्हीं, मैं झुकने वाला नहीं
आ रहा हूँ हाथरस
Post A Comment:
0 comments: