चंडीगढ़- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम पंजाब से पेहोवा हरियाणा के बार्डर पर पहुंचे जहाँ हजारों कार्यकर्ता और हरियाणा के तमाम कांग्रेसी नेता उनका इन्तजार कर रहे थे। उनके काफिले के साथ भारी संख्या में लोगों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें प्रदेश में प्रवेश करने से रोक दिया। बार्डर पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने हमें हरियाणा सीमा पर रोक दिया है। मैं आगे नहीं बढ़ रहा हूं और यहां इंतजार कर खुश हूं। 1 घंटे, 5 घंटे, 24 घंटे, 100 घंटे, 1000 घंटे या 5000 घंटे।
They have stopped us on a bridge on the Haryana border. I’m not moving and am happy to wait here.1 hour, 5 hours, 24 hours, 100 hours, 1000 hours or 5000 hours. pic.twitter.com/b9IjBSe7Bg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2020
ताजा जानकारी के मुताबिक़ राहुल गांधी बॉर्डर पर ही धरने पर बैठ गए हैं । राहुल गांधी का कहना है कि वे ट्रैक्टर पर और सभी कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा की सीमा में एंट्री करेंगे। आईजी वाई पूरण कुमार का कहना है कि राहुल गांधी को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी। 100 लोगों के साथ ही राहुल गांधी हरियाणा में दाखिल हो पाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: