नई दिल्ली- कल ही हमने कहा था कि गिरने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में और जोश आ गया है। ऐसा देखा भी जाता है। बड़े नेता बनने के लिए तमाम नेताओं ने पुलिस के डंडे खाये हैं जेल भी गए हैं। उन पर बड़े-बड़े आरोप भी लगे हैं लेकिन वर्तमान समय में वो देश के बड़े पदों पर बैठे हैं। किसी समय पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी बड़े आरोप लगे थे। अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर आरोप लग रहे हैं कि वो हाथरस काण्ड में अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं। ऐसा करने वाले वो देश के पहले नेता नहीं हैं। तमाम पार्टियों के नेता ऐसा कर चुके है। किसी न किसी मुद्दे को लेकर किसी न किसी पार्टी के नेता को राजनीति चमकाते देखा जा सकता है।
अब राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती। आज सुबह ही सूत्रों द्वारा जानकारी मिली थी कि राहुल गांधी दुबारा हाथरस जाने का प्लान बना रहे हैं। अब उनके ट्वीट से लग रहा है कि वो हाथरस जाएंगे। सूत्र काफी हद तक सच साबित हुए। अब राहुल आज जाते हैं या एक दो दिन बाद ये तो समय बताएगा लेकिन सूत्रों द्वारा जानकारी मिली थी कि आज दोपहर का भी प्लान बन सकता है।
दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: